Today Breaking News

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद स्तर पर बनाये गये परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र सुभाष इण्टर कालेज फतेउल्लाहपुर एवं शिव कुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बनाये गये कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, क्लास रूम, सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य व्यवस्थाए चेक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में रहेगा तथा सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। परीक्षा के दौरान अनावश्यक कोई व्यक्ति परीक्षा केन्द्र मे नही रहेगा तथा जो भी ड्यूटी पर तैनात रहेगे उनका परिचय पत्र साथ मे अवश्य रहे। परीक्षा के दौरान सी सी टी वी कैमरा एक्टिव मोड मे रहे एवं विद्युत सप्लाई बाधित न हो।

शासन के निर्देश के क्रम मे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त व 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी। जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा कुल 12 परीक्षा केन्द्रों पर करायी जाएगी।

उक्त परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पुस्तिकाओं को परीक्षा के दिन कंट्रोल रूम से प्राप्त करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचाने एवं लाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के संचालन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती परीक्षा केन्द्रवार की गई है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार एवं केन्द्र पर तैनात अधिकारी मौजूद रहे।
'