Today Breaking News

बनारस को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, इस रूट के लिए मिल सकती है नई ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के कैंट स्टेशन से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात काशीवासियों को मिल सकती है। इसके लिए सोमवार वंदे भारत एक्सप्रेस का नया 8 कोच का रैक वाराणसी पहुंचा है। भगवा रंग के इस रैक को यार्ड में खड़ा कराया गया है।
हावड़ा के लिए मिल सकती है सौगात
वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की काशीवासी मांग करते रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी जंक्शन पर वंदे भारत का नया रैक पहुंच गया। देर शाम पहुंचे भगवा रैक के 8 कोचों का रेलवे के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसके बाद उसे यार्ड भेज दिया गया। जहां आरपीएफ की निगरानी में उसे खड़ा किया गया है।

इसके पहले वाराणसी से दिल्ली रुट पर दो, पटना-वाराणसी-लखनऊ रुट पर एक, वाराणसी-रांची रुट पर एक वंदे भारत चल रही है। इसे देखते हुए काशीवासी कई दिनों से झांसी, आगरा और हावड़ा रुट पर वंदे भारत की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर रेलवे भी कवायदें तेजी से कर रहा है। इसी क्रम में रैक के आने से यात्रियों की जिज्ञासा बढ़ गई है।
'