Today Breaking News

गाजीपुर में 13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान - जिलाधिकारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाने को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी हासिल की और जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए 13 अगस्त को सभी तहसील मुख्यालयों पर जिला पूर्ति एवं राजस्व विभाग के माध्यम से बाइक रैली एवं जनपद स्तर पर विकास भवन से पुलिस लाईन तक तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन होगा।

14 अगस्त को खेल विभाग द्वारा तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम तिरंगा प्रभात रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपदवासियों से हर घर तिरंगा डॉट काम के वेबसाइट पर तिरंगा झण्डे के साथ फोटो या सेल्फी लेकर अपलोड करने की अपील करते अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाने को कहा, जिससे जनपद गाजीपुर का नाम पूरे देश मे सबसे ऊपर हो।

उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने का निर्देश दिया।

13 से 15 अगस्त तक समस्त सरकारी भवनों में तिरंगा लाइटिंग करायी जाए। समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। ग्राम विकास विभाग/पंचायती राज विभाग/नगर विकास विभाग को निर्देशित किया। शत-प्रतिशत अमृत सरोवरों पर झण्डा फहराया जाए।

इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
'