Today Breaking News

गाजीपुर जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं बनाए गए बाढ़ शरणालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करण्डा क्षेत्र में बनाए गए बाढ़ शरणालयों की निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय दीनापुर, राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा, इण्टर कालेज गोशन्देपुर, इण्टर कालेज करण्डा का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ शरणालयों की क्रियाशीलता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान सभी प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी (लेखपाल, सचिव) अपने-अपने कार्यस्थलों क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए अपने कार्य दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगें। बाढ़ शरणालयों में भोजन, पेजयल, विद्युत ,प्रकाश, दवाएं आदि के पर्याप्त व्यवस्था रहे कही कोई कमी न हो। मेडिकल टीम एक्टिव मोड में रहें।

उन्होंने उपस्थित सफाई कर्मचारियों को बाढ़ शरणालय व बाढ़ के पश्चात गांव में साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पश्चात पानी जब घटता है, तो जल जमाव व गन्दगी के कारण विभिन्न प्रकार की संक्रामक रोग पैदा करते है। यह वहीं समय है जब आप लोग पूरे लगन के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर गांव में साफ-सफाई रखेंगे। जिसके लिए आपको जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष योती, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, तहसीलदार सदर , खण्ड विकास अधिकारी करण्डा, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
'