Today Breaking News

डॉ. संगीता बलवंत ने सदन में उठाई नंदगंज चीनी मिल को पुनः चालू कराने की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वर्षो से बंद नंदगंज चीनी मिल को पुनः प्रारम्भ करने के लिए राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने सदन में आवाज उठाई है। राज्यसभा सांसद ने केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में पटेल आयोग की संस्तुति के बाद 1978 में नंदगंज के ग्राम सिहोरी में सरकारी चीनी मिल की स्थापना की गई थी।
लगभग 19 वर्षो तक चली इस चीनी मिल से प्रतिवर्ष लगभग 12 लाख कुंतल गन्ने से चीनी बनाई जाती थी। जिससे उस समय के बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त हुए और गन्ना किसान खुशहाल और समृद्ध थे।

कहा कि उस समय गाजीपुर जनपद के आसपास के जनपदों के किसानों ने भी गन्ना उत्पादन पर जोर दिया था और खुशहाल थे। किन्हीं कारणवश 1997 में इस चीनी मिल को बंद कर दिया गया। जिससे गन्ना किसानों में मायूसी छा गई और हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए।

राज्यसभा सांसद डॉ0 संगीता बलवन्त ने अपनी बातो को सदन में रखते हुए नंदगंज चीनी मिल को पुनः स्थापित करने या किसी अन्य रोजगार दायक योजना को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की है।
'