Today Breaking News

CM योगी का गाजीपुर दौरा आज, ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी के खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सैदपुर के करमपुर हॉकी स्टेडियम में हो रहा है। जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपरान्ह 01ः20 बजे हेलीपैड मेघबरन सिंह पीजी कालेज करमपुर पहुंचेगे। अपराह्न 1ः30 बजे हेलीपैड से मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर पहुंचेंगे। 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात अपराह्न 2ः55 बजे हेलीपैड करमपुर से वाराणसी रवाना हो जाएंगे।
बता दें की बीते दिनों समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किया है। जिसके बेहतरीन खिलाड़ियों में वाराणसी के रहने वाले ललित कुमार उपाध्याय और सैदपुर के करमपुर गांव निवासी राजकुमार पाल शामिल रहे। दोनों खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सैदपुर के करमपुर गांव स्थित मेघबरिंग सिंह हॉकी स्टेडियम में हुआ है।

बीते दिनों स्टेडियम के दोनों खिलाड़ियों को को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह के आयोजन हेतु पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें करमपुर आने का वादा किया था। इसी के क्रम में आज करमपुर हॉकी स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
'