Today Breaking News

यात्रीगण...इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट; यात्रा के दौरान मिलेगी अधिक सुविधा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इन परिवर्तनों का उद्देश्य पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधा प्रदान करना है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें। यहाँ विस्तृत जानकारी दी गई है:
इन ट्रेनों का हुआ टाइम एक्सटेंशन:
ट्रेन 05127 गोरखपुर-बादशाह नगर स्पेशल: 30 और 31 अगस्त को 02 ट्रिप के लिए चलेगी।
ट्रेन 05128 बादशाह नगर-गोरखपुर स्पेशल: 31 अगस्त और 1 सितंबर को 02 ट्रिप के लिए चलेगी।

यह ट्रेनें हुई री-शेड्यूल
ट्रेन 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से 2 घंटे देरी से, नए समय 7:45 AM पर चलेगी।
ट्रेन 05132 बहराइच-गोरखपुर स्पेशल: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को बहराइच से 1 घंटा 30 मिनट देरी से, नए समय 4:00 PM पर चलेगी।
ट्रेन 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से 1 घंटा 35 मिनट देरी से, नए समय 12:35 AM (अगले दिन) पर चलेगी।
ट्रेन 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से 1 घंटा 5 मिनट देरी से, नए समय 1:25 PM पर चलेगी।
ट्रेन 05377 नकहा जंगल-नौतनवा स्पेशल: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को नकहा जंगल से 35 मिनट देरी से, नए समय 6:05 PM पर चलेगी।
'