Today Breaking News

शादी करने के बाद ससुराल गया युवक...होने लगी खतना करने की तैयारी, पता लगते ही हुआ फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. मुस्लिम युवती से शादी करने वाले प्रेम शंकर गुप्ता को ससुराल वालों ने बंधक बना लिया। उनका जबरन मतांतरण कराकर निकाह कराया। वहां खतना करने की भी तैयारी थी, इसी बीच युवक किसी तरह भाग आया। मंगलवार को उसने एसएसपी से शिकायत की है।
यह है पूरा मामला
प्रेम शंकर ने हिंदू रीति रिवाज से अगस्त्य मुनि आश्रम में 11 जुलाई को पीलीभीत की मुस्लिम युवती ने विवाह किया था। एक सप्ताह बाद युवती उसे यह कहकर अपने घर ले गई कि उसके पिता ने जहर खा लिया है। 

आरोप है प्रेमशंकर को युवती के परिजनों ने उसे एक मजार पर बंधक बना लिया। युवती भी उनके साथ शामिल रही। तमंचा दिखाकर 18 जुलाई को मतांतरण के बाद उसका निकाह करा दिया। 

आधार कार्ड पर भी नाम बदलवाने की बात
प्रेम शंकर के अनुसार, युवती के परिजनों ने कहा कि किसी को यह नहीं पता कि उनकी बेटी ने हिंदू से शादी की है, इसलिए अब निकाह कराकर यह बताएंगे कि लड़का भी मुसलमान है। उसका कहना है कि ससुराल वाले आपस में प्रेम शंकर का खतना कराने की योजना बना रहे थे। इसके साथ ही आधार कार्ड पर भी नाम बदलवाने की बात कह रहे थे। यह बातें सुनकर वह वहां से भागकर अपने घर जगतपुर आ गया। 

मंगलवार को प्रेमशंकर ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र मिला है। मामले में जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
'