Today Breaking News

यात्रीगण...केरल और तमिलनाडु के लिए चलेगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. झारखंड और बिहार से केरल और तमिलनाडु जाने वालो के लिए अच्छी खबर है! तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब और समय तक चलेंगी। ज्यादा लोगों की वजह से, इन ट्रेनों को पहले ही शुरू किया गया था।
एर्नाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन अब 16 अगस्त से 6 सितंबर तक
पहले से चल रही तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का समय बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नंबर 06085 एर्नाकुलम-पटना स्पेशल अब 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को एर्नाकुलम से चलेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 06086 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल 19 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक हर सोमवार को पटना से चलेगी।

कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त से 3 सितंबर तक
कोयंबटूर से बरौनी के लिए भी स्पेशल ट्रेन है। ट्रेन नंबर 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 13 अगस्त 2024 से 3 सितंबर 2024 तक हर मंगलवार को चलेगी। बरौनी से वापस आने के लिए, ट्रेन नंबर 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को चलेगी।

धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से 6 सितंबर तक
धनबाद से कोयंबटूर जाने वालों के लिए, ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को चलेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 19 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक हर सोमवार को चलेगी।

दक्षिण भारत में बड़ी संख्या में जाते हैं छात्र और प्रवासी मजदूर
इन तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से बिहार और झारखंड से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इन दोनों राज्यों से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, प्रवासी मजदूर और इलाज कराने के लिए लोग दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में जाते हैं, स्पेशल ट्रेन के परिचालन से उन्हें बड़ी सुविधा मिलेगी।
'