Today Breaking News

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई है। 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसा देर रात 2.45 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि हादसा बोल्डर टकराने से हुआ। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर- 054422200097
इटावा- 7525001249
टुंडला- 7392959702
अहमदाबाद- 07922113977
बनारस सिटी- 8303994411
गोरखपुर -0551-2208088
लखनऊ- 8957024001

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा- कोई हताहत नहीं हुआ है। मामूली रूप से कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमने बसें और एम्बुलेंस बुला ली हैं। घायल मनोज ने बताया- हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। ट्रेन की स्पीड धीमी थी। इस वजह से हम लोग बच गए।
'