Today Breaking News

गाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के युवराजपुर गांव में शनिवार देर रात को करंट की चपेट में आने से अखिलेश यादव(34) की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दाह संस्कार कर दिया।
पति के मौत के बाद पत्नी पूनम सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अखिलेश अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था। वह छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था। वह अभी दो तीन दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। बताया कि रात को भोजन करने के बाद अभिलेख सोने के लिए घर में गया। पंखे के होल्डर को विद्युत बोर्ड में लगा रहा था। पंखा चलाते समय करंट लग गया। वह अचेत होकर गिर गया। परिजन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि करंट से मौत की सूचना परिजनों ने नहीं दी है।
'