Today Breaking News

गाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत, खेत में जाने के दौरान हुआ हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कंरट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मामला जंगीपुर-बिरनो थाना क्षेत्र का है। जहां सलेमपुर कियरिया गांव निवासी शैलेश यादव शनिवार की तड़के सुबह धान की रोपाई करने के लिए खेत में जा रहा था। युवक खेत में गिरे एचटी तार के चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
बता दें कि शैलेश खेत में धान की रोपाई करने के लिए जा रहा था। तभी पहले से ही खेत में शॉर्ट सर्किट के वजह से एचटी तार टूट कर गिरा हुआ था। जिस पर अचानक उसका पैर पड़ते ही विद्युत स्पर्श होने से मौत हो गई।

आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। जिसे परिजनों ने स्पष्ट करने के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बिरनो थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि परिजनों के द्वारा घटना की मौखिक सूचना दी गई है। लिखित तहरीर मिलने पर विधिक कर्रवाई की जाएगी। मृतक की पत्नी उषा देवी और एक पुत्री और मां चिंता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
'