गाजीपुर में बियर की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंदिर के बगल में बियर की दुकान संचालित होने से स्थानीय लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है। क्षेत्र की महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से इस दुकान को बंद करने की मांग की है।
नंदगंज थाना क्षेत्र के शादियाबाद मोड़ पर शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए शिव मंदिर के बगल में सरकारी बीयर की दुकान खुली है। बीयर की दुकान खुलने से मुहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और छात्राओं को हो रही है। उक्त रोड के पास ही शहीद स्मारक इंटर कॉलेज और शिव मंदिर है। जहां महिलाओं छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है। महिलाओं ने प्रशासन से मांग किया है कि बीयर की दुकान को अन्यत्र कहीं शिफ्ट किया जाए, जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
कहा कि सरकारी बीयर की दुकान शिव मंदिर के गेट पर खुलने से कहीं ना कहीं शौकीनों का जमावड़ा लगेगा। जिससे महिलाओं व छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आबकारी विभाग शीघ्र इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करें अन्यथा मुहल्ले वासी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।