Today Breaking News

पति को तलाक देकर पहुंची प्रेमी के पास, प्रेमी ने बड़े भाई से करवा दिया निकाह और फिर...

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. यूपी के कानपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बुधवार को एक अनोखी शिकायत आई। एक महिला ने प्रेमी के लिए अपने पहले पति को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद प्रेमी ने उसे धोखा देकर अपने बड़े भाई से शादी करा दी। दोनों मिलकर उससे रेप करते रहे। फिर उससे घर में रहने को 25 लाख की मांग की। पुलिस अधिकारी ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिकायत में चकेरी निवासी पीड़िता ने बताया कि सीसामऊ निवासी आरोपित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे बरगलाकर प्रेमी ने पति को  तीन तलाक दिलवा दिया। पीड़िता के मुताबिक, प्रेमी ने उससे कहा कि वह निकाह कर लेगा, मगर ऐसा नहीं किया। तीन तलाक के बाद उसने प्रेमी से बात करने की कोशिश की तो उसने पीड़िता का मोबाइल ब्लॉक कर दिया। मिलना-जुलना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़िता किसी तरह प्रेमी के घर का पता कर पहुंची। उसके परिजनों ने कहा कि युवक के पिता मरने से पहले उसकी कहीं और शादी तय कर गए थे। परिजनों और प्रेमी ने दबाव बनाकर पीड़िता की बड़े भाई से शादी करा दी।

पीड़िता के मुताबिक, अब दोनों भाई मिलकर उसके साथ रेप करते हैं। इसके बाद वो गर्भवती हो गई। फरवरी 2024 में जबरन उसका गर्भपात करा दिया है। आरोप है कि अब दोनों भाई उसे घर में रखने के लिए 25 लाख रुपये मांग रहे हैं। रकम न देने पर 25 जून को उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता के मुताबिक, पुलिस इस मामले में सुनवाई नहीं कर रही थी। तभी वह बड़े अधिकारियों के यहां पेश हुई है।

पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने दोनों भाईयों के खिलाफ शिकायत की है। जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

'