Today Breaking News

Weather Update Today: छमछम नहीं खटाखट होगी बारिश...आज बदलेगा मौसम, मानसून पकड़ेगा रफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मानसून की बारिश ने फिर से वापसी की है। पिछले कुछ दिनों से कम बारिश के कारण उसम भरी गर्मी ने परेशान कर दिया था। लेकिन एक बार फिर दिल्ली समेत आस पास के राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है।
पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ आईएमडी ने हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का भी अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा था कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में आंधी चलने, आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

यूपी में आज बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से मौसम बदलने के आसार है। हालांकि गुरुवार को कई जिलों जमकर बारिश हुई है। वहीं, 35 जिलों में बरसात का दौर फिर से शुरू होगा। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन बाद लखनऊ के आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू होगी। अगले सप्ताह से मानसून फिर जोर पकड़ेगा और ज्यादातर हिस्सों में जमकर बादल बरसेंगे। फिलहाल, दो दिन गर्मी और उमस परेशान करेगी। उन्होंने कहा, राजधानी सहित कई इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 24 जुलाई तक हर रोज ही ऐसा मौसम बने रहने की संभावना है। 21 और 22 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जबकि अन्य दिनों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है।
'