गाजीपुर के विपिन ने आल इंडिया 111वीं रैंक हासिल कर बने सहायक कमिश्नर, परिजनों में खुशी की लहर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. UPSC की EPFO परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें गाजीपुर के विपिन कुमार ने आल इंडिया 111वीं रैंक हासिल की है। मरदह थाना क्षेत्र के मलिकनाथपुर (बरही) निवासी विपिन कुमार पुत्र निरंजन दास के सहायक कमिश्नर (भविष्य निधि) पर चयनित होने से जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है।
विपिन कुमार के बड़े भाई भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष, करंडा द्वितीय जिला पंचायत सदस्य तथा राज्य सरकार के सलाहकार (पीएम अजय) शैलेश कुमार राम ने बताया कि विपिन कुमार की इंटर तक की पढ़ाई जिले के विद्यालयों में ही हुई है। उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूर्वांचल विश्वविद्यालय से किया था।
वह प्रयागराज और दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। विपिन कुमार तीन भाई हैं, बड़े भाई शैलेश कुमार जो भाजपा से राजनीति करते हैं, दूसरे नंबर के भाई अखिलेश कुमार शिक्षा विभाग में शिक्षक है। विपिन कुमार सबसे छोटे हैं। विपिन के पिता निरंजन दास परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त हैं। वहीं माता पार्वती देवी ग्रहणी हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए शैलेश कुमार ने बताया कि वह बचपन से बहुत परिश्रमी और लग्नशील विद्यार्थी थे। परिवार और क्षेत्रीय लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।