Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट...चेतावनी- बेवजह बाहर न निकलें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पूरे उत्तर प्रदेश में अब मानसून एक्टिव हो चुका है। इसका असर भी दिखने लगा है। लखनऊ-बहराइच समेत 10 शहरों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आज 50 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पारा 4-5 डिग्री नीचे आएगा। कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। 48 जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी।


सोमवार की बात करें तो बिजली गिरने, डूबने और अन्य हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई। लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 110 मिलीमीटर बरसात हुई। बांदा-कन्नौज प्रदेश के सबसे गर्म जिले रहे। यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार चला गया। बस्ती सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम पारा महज 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

बेवजह बाहर न निकलें: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जरूरी काम से ही बाहर निकले। पेड़-होर्डिंग्स के पास कतई न खड़े हों।

आगे कैसा रहेगा मौसम
आने वाले 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है। पारा 4-5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है। मंगलवार को गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, बमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है। साथ ही हरदोई, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कौशांबी, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना है।
'