सड़क दुर्घटना में गाजीपुर के ट्रक चालक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह में स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसी भोजापुर गांव में सड़क दुर्घटना में चालक का शव गांव पहुंचने पर गांव में छाया मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार मरदह थाना के सिरसी भोजापुर गांव निवासी ट्रक चालक राजनारायण उर्फ राजन चौहान (40) की सड़क दुर्घटना में बीती रात्रि में रामपुर रोड बरेली में मौत हो गयी। राजन चौहान ट्रक पर सामान लेकर मऊ से पंजाब जा रहा था तभी सामने जा रही टैंकर के पीछे से टकरा गया। जिससे इनकी मौत हो गयी।
शुक्रवार को राजन चौहान का शव घर पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। राजन चौहान अपने परिवार के एकलौते कमाऊ सदस्य था। इनके दो पुत्र क्रमश रवि, रिंश हैं। पत्नी अनिता, मां अतवारी सहित परिवार रिश्तेदारी की महिलाओं के रोने बिलखने से गांव मे शोक का माहौल कायम है। पत्नी अनीता के रोने से वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। परिवार के लोगों के रोने बिलखने के कारण लोगों की आंखें भी नाम हो जा रही थी।