Today Breaking News

मुंबई और तेलंगाना का आरामदायक सफर कराएंगी स्पेशल ट्रेनें, जारी हुआ शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर से मुंबई-तेलेंगाना जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में टिकट के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, रेलवे की ओर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल और तेलंगाना जाने वाले यात्रियों के लिए 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल का संचालन 28 जुलाई तक के लिए किया जा रहा है।
इस शेड्यूल से चलेंगी स्पेशल ट्रेन
05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल का संचलन गोरखपुर से हर शुक्रवार को और बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार को चलाया जायेगा। यह ट्रेन गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वलसाड से 13.22 बजे, वापी से 13.42 बजे, पालघर से 16.12 बजे तथा बोरीवली से 17.15 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 18.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, बस्ती से 04.45 बजे और खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी।

05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल का संचलना गोरखपुर से हर शुक्रवार को और महबूबनगर से हर शनिवार को चला जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से 09.30 बजे चल कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, उम्दानगर से 16.51 बजे, शादनगर से 17.26 बजे और जदचर्ला से 18.02 बजे छूटकर महबूबनगर 19.15 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे चल कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, बस्ती से 11.35 बजे तथा खलीलाबाद से 12.07 बजे छूटकर गोरखपुर 13.15 बजे पहुँचेगी।
ऐसी रहेगी कोच की व्यवस्था
इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का 01, LSRD का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
'