Today Breaking News

अयोध्या से नेपाल के जनकपुर जाएगी ट्रेन, ऐसे से होगी बुकिंग, जानिए रूट से लेकर सब कुछ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. प्रभु राम की नगरी अयोध्या से गोरक्ष नगरी होते हुए नेपाल के जनकपुर यानी उनकी ससुराल तक रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। भारत के किसी भी शहर से नेपाल के लिए सीधे जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी। जी हां श्रद्धालुओं को अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। रेलवे और आईआरसीटीसी ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि अयोध्या धाम से जनकपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो साप्ताहिक होगी। इससे श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी से गोरक्ष नगरी होते हुए जनकपुरी तक यात्रा करने में किसी प्रकार का असुविधा न हो।
यह साप्ताहिक ट्रेन अयोध्या से चलकर गोरखपुर के रास्ते नरकटियागंज, रक्सौल सीतामढ़ी, दरभंगा, जयनगर होते हुए नेपाल के जनकपुर जाएगी। सीपीआरओ के अनुसार रोड मैप तैयार करने के साथ ही समय सारणी पर भी विचार चल रहा है। अंतिम दौर की वार्ता में सब कुछ फाइनल कर लिया जाएगा। इसका संचालन रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। 

भारतीय क्षेत्र में टिकटों की बुकिंग रेलवे करेगा तो वहीं नेपाल क्षेत्र की सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के जिम्मे होगी। भारत से सीधे नेपाल जाने वाली ये पहली ट्रेन होगी। इसके पहले भारतीय सीमा जयनगर तक ट्रेन जाती थी। वहां से जनकपुर जाने के लिए भारत सरकार के सहयोग से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलती थी, जिसे लोग भारत सरकार के सहयोग से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन जनकपुर तक चलती है।

22 घंटे की होगी यात्रा
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नॉर्दन रेलवे ने इसका प्रस्ताव भेजा था। बोर्ड से संचालन की अनुमति मिल चुकी है। रूट भी तय हो चुका है, जल्द ही इसे चलाने की तिथि घोषित कर दी जाएगी। यह ट्रेन अयोध्या से चलकर गोरखपुर होते हुए विभिन्न मार्गों से नेपाल के जनकपुर जाएगी। इस दौरान एक तरफ से 22 घंटे का समय लगेगा। ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे। इनमें सेकेंड और थर्ड एसी के अलावा स्लीपर और जनरल कोच भी होंगे। फिलहाल इसे सप्ताह में एक दिन चलने की तैयारी है और रिस्पांस मिलने के बाद इसे अन्य दिनों में भी चलाया जाएगा।
'