Today Breaking News

एक और रेल हादसा...अमरोहा में अप लाइन से डाउन पर पलटी मालगाड़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अमरोहा. उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद अब शनिवार को अमरोहा में ट्रेन पटरी से उतर गई। मुरादाबाद से दिल्ली जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास पलट गई। मालगाड़ी के डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

10 डिब्बे पलटे हैं, जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ था। वहीं, आठ डिब्बे खाली बताए जा रहे हैं। तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे। अप लाइन पर चल रही, तभी अचानक वह डाउन लाइन पर पलट गई। बाकी जानकारी का इंतजार है।

दो दिन पहले गोंडा में पलटी ट्रेन

इससे पहले गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के तीन एसी कोच और 13 डिब्बे पलट गए थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 30 से ज्यादा घायल हुए थे। घायलों में पांच की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था।

'