Today Breaking News

आर्थिक तंगी से परेशान एक परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, मां-बेटी और बेटे की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. भदोही के सीतामढ़ी आर्थिक तंगी और घरेलू कलह के चलते रविवार को एक ही परिवार तीन लोगों ने जहर खा लिया था। मां और बहन के साथ जहर खाने वाले गोलू तिवारी (18) की रविवार देर रात प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में मौत हो गयी।
इस घटना से तीन लोगों में मां सुमन सहित कोमल और पुत्र गोलू की मौत हो गयी। एक साथ तीन लोगों की मौत से हर कोई दुःखी है। ज्ञात हो कि कर्ज के बोझ तले दबे सुमन के घर में आए दिन कलह होता रहता था। रविवार की सुबह भी घर में झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुमन उसकी बेटी और बेटे ने कीटनाशक दवा खा लिया था। थोड़ी ही देर में तीनों की हालत खराब हो गयी।

मां-बेटी की कुछ देर बाद ही मौत हो गयी थी। जबकि गोलू का इलाज प्रयागराज में चल रहा था। इलाज के दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गयी। इस तरह एक ही कुनबे के तीन लोगों की मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं गोलू के शव का पोस्टमॉर्टम प्रयागराज में हुआ। जबकि मां बेटी का पोस्टमॉर्टम ज्ञानपुर में हुआ। मां और उसके पुत्र और पुत्री का अंतिम संस्कार स्थानीय अरई गंगा घाट पर किया गया।
'