Today Breaking News

गाजीपुर के शिक्षक को मिला शिक्षा रत्न पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ चयन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार को ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर की ओर से रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन 2024 में शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिससे सैदपुर क्षेत्र के लोगों खुशी है।
पुरस्कार चयनित शिक्षकों को उनके असाधारण कौशल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन, शिक्षक समाज में छात्रों एवं शिक्षकों के उत्थान के कार्यों तथा किताबी ज्ञान के अलावा छात्रों के चहुंमुखी विकास हेतु प्रदान किया गया है। जिसमें उपरोक्त गुणों के साथ सैदपुर के तेतारपुर परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार को शिक्षा रत्न पुरस्कार, अपने शिक्षण कार्य के एक दिवसीय दिनचर्या को रेखांकित करते लेख के लिए प्रदान किया गया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पद्मश्री योगराज डॉ. भारत भूषण, पद्मश्री डॉ. राजन सक्सेना, पद्मश्री सेठपाल सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा आदि अतिथि के रूप में शामिल रहे।
'