Today Breaking News

मुंबई-तिनसुकिया का आरामदायक सफर कराएंगी स्पेशल ट्रेनें:रेलवे ने चलाई 2 स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से मुंबई-तिनसुकिया जाने और आने वाले यात्रियों को ट्रेन में टिकट के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, रेलवे की ओर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए 09145/09146 मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल वाया गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। वहीं, तिनसुकिया जाने वाले यात्रियों के लिए 05919/05920 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया वाया गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।
गोरखपुर से तिनसुकिया जाने वाले यात्रियों के लिए-
05919 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी वीकली स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से 12 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को न्यू तिनसुकिया से 12.45 बजे प्रस्थान कर सिमालगुड़ी से 14.18 बजे, मरियानी से 16.35 बजे, फरकटिंग से 16.52 बजे, दीमापुर से 18.10 बजे, गुवाहाटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन कामाख्या से 00.07 बजे, रंगिया जं. से 01.40 बजे, छपरा से 21.25 बजे, सीवान से 22.20 बजे, देवरिया सदर से 23.17 बजे, तीसरे दिन 00.45 बजे गोरखपुर आएगी। वापसी यात्रा में 05920 भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई से 16 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी 05.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर से 05.50 बजे, मेड़ता रोड से 07.10 बजे, नागौर से 08.05 बजे, नोखा से 09.02 बजे, दिल्ली किशनगंज से 23.47 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00.30 बजे, गाजियाबाद से 01.17 बजे, हापुड़ से 01.57 बजे, मुरादाबाद से 03.40 बजे, गोण्डा से 12.30 बजे, बस्ती से 13.43 बजे चल कर 15.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ईस गाड़ी में GSLR के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

गोरखपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए-
09145 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22, 29 जुलाई, 05, 12, 19 एवं 26 अगस्त, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.01 बजे, वापी से 12.56 बजे, सूरत से 14.36 बजे, उज्जैन से 22.50 बजे, दूसरे दिन संत हरदाराम बीना से 05.55 बजे, लखनऊ से 14.25 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, खलीलाबाद से 18.55 बजे चलकर 20.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09146 बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल वीकली समर स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई, 01, 08, 15, 22 और 29 अगस्त प्रत्येक गुरुवार को बरौनी से 01.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 02.05 बजे, छपरा से 06.55 बजे, सीवान से 07.20 बजे, देवरिया सदर से 08.50 बजे चल कर 10.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा SLRD के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
'