Today Breaking News

गाजीपुर में अव्यवस्था पर प्रधानाध्यापक-शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में शुक्रवार को बीएसए हेमंत राव ने कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पर दो प्रधानाध्यापक सहित कुल नौ अध्यापकों को नोटिस जारी कर चौबीस घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
बीएसए के इस सख्त रुख के चलते शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कार्यों में किसी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यालयों में अव्यवस्था देख बीएसए ने शिक्षकों को फटकार लगाई। 
उन्होंने तत्काल प्रधानाध्यापक एवं चार सहायक अध्यापकों को नोटिस जारी करते हुए उनसे चौबीस घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में चार दिन पहले मासूम रागिनी की करंट से हुई मौत का घट‌नास्थल का भी निरीक्षण किया।
'