Today Breaking News

गाजीपुर में SDM ने छापेमारी कर डंप किया गया 180 ट्रक अवैध बालू किया सीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में अवैध तरीके सफेद बालू का कारोबार करने वाले बालू माफियाओं‌ के खिलाफ एसडीएम अभिषेक कुमार पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे है। उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर क्षेत्र के मथारे एवं ताजपुर दियरा दो जगहों पर अपनी टीम के साथ छापेमारी की। अवैध तरीके से डम्प किए गए करीब 5016 घन मीटर (करीब 180 ट्रक) सफेद बालू को जब्त कर सीज कर दिया।
एसडीएम के द्वारा जब्त की गई बडे़ पैमाने पर इस सफेद बालू की बाजारू कीमत करीब 85 लाख रुपए बताई जा रही है। एसडीएम के द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ इस एक्शन से हडकंप मचा हुआ है।

सफेद बालू के अवैध कारोबारी के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में जुटा है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने अपनी टीम के साथ मथारे गांव के बाहर डंप किए गए 3300 घन मीटर सफेद बालू की जगह पहुंचे। टीम को देखते सभी फरार हो गए। उन्होंने नाप जोख के बाद बालू को सीजकर दिया।

इसके बाद वह ताजपुर माझा के दियरा पहुंचे। जहां डंप किए गए 1716 घन मीटर बालू के बारे में जानकारी मांगी। मगर कोई ग्रामीण जानकारी नहीं दे सका, जिसके बाद उन्होंने इसे भी नापजोख कर सीज कर दिया।

एसडीएम अभिषेक कुमार के द्वारा सफेद बालू का अवैध कारोबार करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। मालूम हो कि अभी दो दिन पहले उन्होंने गंगा के तलहटियों से करीब सात लाख की 35 हजार घन फीट सफेद बालू जब्त कर दो के खिलाफ कार्रवाई की थी।

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि सफेद बालू का अवैध कारोबार करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भी शामिल है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार रामनारायण, नायब तहसीलदार देवा, इंद्रप्रताप, जीतेन्द्र, अरूण,मुन्ना, अजय, कृपाशंकर व अन्य लोग मौजूद रहे।
'