गाजीपुर में स्कूल चलो अभियान का आगाज, DM-SP ने बच्चों को ड्रेस सहित अन्य सामग्री किया वितरित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली कंपोजिट विद्यालय मंझनपुर कला में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह, बीएसए हेमंत राव स्कूल चलो अभियान फेज टू के तहत नवीन नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के नेतृत्व में नामांकन प्रोत्साहन स्वरूप बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं ड्रेस का वितरण किया गया। इसी दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बच्चों को स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन स्नान करके साफ सुथरी ड्रेस पहनकर विद्यालय आने के लिए बच्चों अभिभावकों को जागरूक किया गया। विद्यालय अध्यापकों को अभिभावकों से संपर्क स्थापित करते हुए अधिक से अधिक नामांकन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाते हुए घर-घर पहुंचकर संपर्क अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय मंझनपुर कला से छात्र नामांकन और विद्यालय के बारे में जानकारी दी गई।
विद्यालय के रसोई घर में टायलीकरण हेतु ग्राम पंचायत से संपर्क कर रसोईघर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प प्राप्त 19 पैरामीटर संतृप्त ठीक पाया गया। 19 पैरामीटर के अतिरिक्त विद्यालय के मैदान परिसर में क्षेत्र पंचायत से इंटरलॉकिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय में जलजमाव की समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्र पंचायत से परिसर में गिराए गए मिट्टी को यथाशीघ्र मैदान में फैलाने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है।
बीएसए द्वारा छात्र-छात्राओं को ड्रेस एवं जूता-मोजा, स्टेशनरी क्रय हेतु डीबीटी के माध्यम से खाते में प्रेषित राशि को सदुपयोग करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नीलेन्द्र चौधरी, रामजन्म यादव, कैलाश यादव, हरेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, मनोज सिंह, सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।