Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में इतने दिनों तक होगी भारी बारिश...डराने वाली है मौसम विभाग की चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. उत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने आज (रविवार) बहुत से बहुत भारी बारिश की डराने वाली चेतावनी जारी की है। लोगों को घरों के भीतर या फिर सुरक्षित जगहों पर ही रुकने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, अगले पांच दिनों के लिए पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी तटों और उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। 
पिछले 24 घंटे के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गोवा, कोंकण, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, पू्र्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, असम, मेघालय, तेलंगाना, केरल, माहे, इंटीरियर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बरसात हुई। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य भारत, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात होने वाली है। इसके अलावा, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में 7, 10 और 11 जुलाई, उत्तराखंड में 8, 10 और 11 जुलाई, पंजाब में आठ जुलाई, हरियाणा, चंडीगढ़ में 7 और 11 जुलाई, उत्तर प्रदेश में 8 और 9 जुलाई, मध्य प्रदेश में 7-11 जुलाई, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 7-9 जुलाई के बीच ज्यादा ही भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा, यूपी में 7, 10 और 11 जुलाई को बहुत भारी बरसात होने वाली है।

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश व कई जगह तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है। अरुणाचल प्रदेश में 7 और 11 जुलाई, बिहार में सात और आठ जुलाई, ओडिशा में आठ जुलाई, असम, मेघालय में 7, 10 और 11 जुलाई, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में 7 से 11 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। अन्य राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। 

उत्तर प्रदेश में मॉनसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बीच नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और कुशीनगर, बलरामपुर तथा श्रावस्ती जिलों के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कुशीनगर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और खड्डा तहसील के 13 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ की वजह से जिले के नारायणपुर के एक टापू पर 66 लोग फंस गए थे जिनमें से अब तक 62 लोगों को निकाला जा चुका है बाकी को निकालने का काम जारी है। राप्ती नदी श्रावस्ती में खतरे के निशान को पार कर गई है। यहां 18 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक और पीएसी की दो टीम तैनात हैं। जिले में 19 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं और राप्ती बैराज पर लगातार निगरानी की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रावस्ती जिले में शनिवार रात बाढ़ के पानी से घिरीं 12 श्रमिक महिलाओं और उनके बच्चों को बचाने के लिए अभियान चलाया गया और उन सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। तड़के करीब तीन बजे यह अभियान संपन्न हुआ।
'