यात्रीगण...टिकट बुकिंग का है मौका, इस रूट पर रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेनें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ मंडल में रेलवे की तरफ से चार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ होते हुए गुजरेंगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने नई स्पेशल ट्रेन चलाई है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि विशेष ट्रेन के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 और रेलवे की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
4 जुलाई से 29 जुलाई तक विशेष ट्रेन 8 फेरे लगाएंगी
ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर जंक्शन से बरौली जंक्शन तक चलाई जानी है। रविवार और बुधवार को यह ट्रेन चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04318 बरौनी जंक्शन से ग्वालियर जंक्शन तक 5 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी।
सोमवार और गुरुवार को यह ट्रेन चलेगी। ट्रेन में सेकेंड एसी के 11, एसी कुर्सी कोच की 2, स्लीपर कुर्सी कोच के 3 कोच सहित कुल 18 डिब्बे लगाए जाएंगे।
नौ फेरे के लिए चलेंगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन जोधपुर से 4 अगस्त से 29 सितंबर तक रविवार को, मऊ से 6 अगस्त से 1 अक्टूबर 2024 तक मंगलवार को 9 फेरों के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन जोधपुर से शाम साढ़े पांच बजे निकलेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 4, स्लीपर श्रेणी के 10, सामान्य टिकट के लिए 2 कोच लगेंगे। इसके साथ ही कुल 20 कोच फ्लैट से लगे है।