गाजीपुर में कारागार मंत्री दारा चौहान ने लगाए पौधे, लोगों से पौधे लगाने की अपील
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गोविंदपुर अंबेडकर पार्क में एक पेड़ मां के अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। लोगों से कहा कि पौधे लगाना और इसका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जरूरी है।
मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है। हम सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। अंबेडकर पार्क में 600 पौधे लगाकर उसको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने महाहर धाम में दर्शन व पूजन भी किया गया।
डीएम आर्यका अखौरी ने लोगों से पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, संगीता बलवंत राज्य सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, डीएफओ विवेक यादव ,विशाल गुप्ता वन रेंजर मरदह, गौरव सिंह, नम्रता सिंह वन रेंजर आदि मौजूद रहे।