Today Breaking News

महाकुंभ से पहले शुरू हो जाएगी प्रयागराज-वाराणसी दूसरी रेल लाइन, ट्रेनों की संख्या और गति दोनों बढ़ेगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. महाकुंभ से पहले प्रयागराज-वाराणसी दूसरी रेल लाइन शुरू हो जाएगी। इससे प्रयाग से पूर्वोत्तर में ट्रेनों का संचालन आसान हो जाएगा। इस रूट पर ट्रेनों की संख्या और गति दोनों बढ़ जाएगी। महाकुंभ के दौरान अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन होना है, ऐसे में दोहरी लाइन इसमें बहुत सहायक होगी।
यह बातें वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कही। वह शनिवार को महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विंडो निरीक्षण किया।

रामबाग में औपचारिक वार्ता में उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) स्पेशल ट्रेनें चलाएंगे। इनके इंजन को रिवर्स करने की आवश्यकता नहीं होती है। इससे तेज गति से इनका संचालन आसान होगा।

झूंसी व रामाबग में निरीक्षण कर उन्होंने निर्माणाधीन यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, अस्थाई फूड एवं वाटर वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग, द्वितीय प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफार्म, यात्री शेड, आरसीसी बेंचेस, पैदल ऊपरी गामी पुल, अस्थाई प्रतीक्षालयों, सीसीटीवी सर्विलांस, भीड़ प्रबंधन हेतु नियंत्रण कक्ष तथा यात्री सुविधा को देखा। कहा कि मेला यात्रियों की सुरक्षा व खुशमय यात्रा हमारी प्राथमिकता है।

डीआरएम ने बताया कि रामबाग में अतिरिक्त पैदल रैंप युक्त उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों पर तीन लिफ्ट, अस्थाई स्टेबलिंग लाइन, मेला स्पेशल चलाने हेतु प्लेटफार्म का निर्धारण तथा मेला प्राधिकरण अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।

स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार राय ने रामबाग में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। आरवीएनल के जीएम वीके अग्रवाल ने दारागंज-झूंसी गंगा पुल व अन्य कार्यों की रिपोर्ट पेश की। इस दौरान राकेश रंजन, पंकज केशरवानी, अनुज वर्मा, शेख रहमान, रजत प्रिय, एस रामकृष्णन, हीरा लाल, पीआरओ अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
'