गाजीपुर में मिसेज इंडिया 2024 विनर मधु यादव का स्वागत, बुके, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के लकड़ी टाल मोहल्ले में मिसेज इंडिया 2024 विनर मधु यादव का महिला विकास मंच के बैनर तले स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मधु यादव को बुके, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के भटौली जमलापुर निवासी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी महेंद्र सिंह यादव की 35 वर्षीय पुत्री मधु यादव को बीते 14 जून को लखनऊ में आयोजित मिसेज इंडिया विनर 2024 का खिताब से नवाजा गया था। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री "महक चहल" ने मधु यादव को क्राउन पहनाकर विजेता घोषित किया था।
गाजीपुर की बेटी मधु यादव मनोविज्ञान से परास्नातक, पेशे से फैशन डिजाईनर तथा योग शिक्षिका हैं। मधु यादव ने 2022 में मिसेज नॉर्थ इंडिया रनरअप का खिताब, और 2009 में मिस इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (IIFT) दिल्ली का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।