गाजीपुर में करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, तीन दिन पूर्व हुई थी पिता की मृत्यु
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रामपुर मांझा थाना अंतर्गत देवकली गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना तब हुई जब तीन दिन पूर्व मृत पिता के घाट कर्म से वापस घर लौट रहा था। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
देवकली गांव निवासी अर्जुन कुमार गुप्ता(42) के पिता लालजी गुप्ता के तीन दिन पूर्व ही बीमारी से मौत हो गई थी। गांव के समीप स्थित गांगी नदी के किनारे घाट संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। यहां से शाम को लौटते समय अर्जुन रास्ते में स्थित एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास आराम करने लगे। तभी वह करंट की चपेट में आ गया।
जिससे बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में लोग अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही मौत हो गई। एसआई गजेन्द्र राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।