Today Breaking News

गाजीपुर में कांवड़ियों को बोलेरो ने कुचला, 2 की मौत, 3 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रविवार देर रात बोलेरो की टक्कर से दो कवड़ियों की मौत हो गई। वहीं तीन कावड़िएं घायल हो गए।हादसा तब हुआ जब कांवड़िया कैथी मारकंडे धाम गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा सैदपुर खजुरहट मार्ग पर बभौरा गांव के पास हुआ है।
मौके पर पहुंचे डीआईजी वाराणसी और एसपी गाजीपुर।
खानपुर थाना क्षेत्र के अमेदा गांव निवासी आदित्य (15) पुत्र स्वर्गीय रविंद्र राजभर, कौशल (15) पुत्र लाल बहादुर और खानपुर थाना के अनौनी गांव निवासी साहिल (16) पुत्र नंदू राजभर और आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना अंतर्गत उदार शिविका गांव निवासी सुंदर राजभर (16) पुत्र नरेश राजभर और इसी थाना क्षेत्र के उदरा ट़डिया गांव निवासी विकास (16) पुत्र सुदर्शन सहित दो अन्य किशोर कांवड़िया बैजनाथ धाम से पैदल घर लौट रहे थे।

सभी कांवड़िए खानपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर खजुरहट मार्ग पर बभौरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सभी कांवड़िए घायल हो गए। सूचना पर पहुंची खानपुर थाने की पुलिस ने सभी को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां डॉक्टर ने आदित्य और कौशल को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में अमेदा गांव के रहने वाले मटरू उर्फ आदित्य जिनकी उम्र 15 साल बतायी जा रही है। कौशल जिसकी 15 साल बतायी जा रही है कि कुचल जाने से मौत हो गई। तीन कांवड़ियों को गम्भीर चोट लगी है। स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे घायल साहिल और विकास का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर के लिए भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल सुंदर राजभर का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मौत की खबर सुनने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित आदित्य और कौशल के परिजनों में कोहराम मच गया। आदित्य की माता सुनीता देवी और कौशल की माता दुर्गावती देवी रोते-रोते बेहाेश हो गईं। परिवार ने उन्हें संभाला।
'