Today Breaking News

गाजीपुर में हाईटेंशन विद्युत तार तेज धमाके के साथ जला, 55 गांवों की आपूर्ति हुई ठप्प

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां स्थित 132 केवी विद्युत ट्रांसमिशन केन्द्र से ताडीघाट उपकेंद्र को‌ होने वाली विद्युत आपूर्ति आज बुधवार को हाईटेंशन विद्युत पोल में‌ लगे इंसुलेटर कई जगहों पर तेज धमाके के साथ टूट गये।
जिसके कारण क्षेत्र के सोनवल, सुगवलियां, रमवल, मेदनीपुर, ताडीघाट, सुहवल, सुजानपुर, कालूपुर, बवाडा, भिक्खिचौरा, तिलवां, डेढगावां, युवराजपुर, पटकनियां आदि समेत 55 गांवों की विद्युत आपूर्ति पिछले करीब पांच घंटे से ठप्प है। फाल्ट को ढूढने के लिए विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ सहित अन्य कर्मी लगे हुए है। मगर अभी तक हुए इस फाल्ट को ढूढने में विद्युत विभाग को सफलता नहीं मिली है।

विद्युत कर्मी सुहवल व बेटावर के बीच 33 हाइटेंशन विद्युत लाइन के रूट में लगे हर सेक्शन की बारिकी से जांच कर फाल्ट को अभी भी ढूढने में लगे है। इधर इस उमस भरे मौसम में लाइट न रहने से लोगों का जीना मुहाल है। अशोक, रमेश, सत्यनारायण, पप्पू, दुर्जन, सुभाष वर्मा आदि लोगों ने कहा कि जल्द फाल्ट को ढूढ दूर आपूर्ति बहाल की जाए।

मालूम हो कि बीते 25 जुलाई की रात को ताडीघाट विद्युत सब स्टेशन की ट्राली ब्लास्ट होने से इलाके के करीब 40 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी। आए दिन हो रहे फाल्ट से सबसे ज्यादा परेशानी खेती बारी करने वाले किसानों को उठानी पड रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से आए दिन लो वोल्टेज, स्पार्किंग, ब्रेक डाउन, फाल्ट आदि हो रहा है। इसके लिए पूर्व में लगे विद्युत पोल, तारों सहित अन्य समानों को बदलने की जरूरत है। थोड़ी सी बरसात या हवा के झोंके के कारण फाल्ट होना निश्चित ही विद्युत विभाग पर सवाल खड़े कर रहा है।

आपूर्ति ठप्प होने से इलाके के दर्जनों सरकारी, निजी ट्यूबेल, पानी टंकी बंद पड़े हैं। साथ ही सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों में भी लाइट न रहने से शोपीश बने हैं। एसडीओ प्रवीन मौर्या ने बताया कि सुहवल से बेटावर व जमानियां तक 33 हजार लाइट के रूट में फाल्ट खोजा जा रहा है। बताया कि फाल्ट मिलते ही उसे दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
'