Today Breaking News

सोने की कीमत में उछाल, चांदी हुई फीकी, जानें सर्राफा बाजार के ताजा रेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को सोने की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है, जबकि चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. 22 जुलाई को सोने के दाम में लगभग 50 रुपये प्रति 10 ग्राम के बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी की कीमत में करीब 300 रुपये की गिरावट आई है. आइए जानते हैं MCX पर सोना-चांदी किस भाव पर व्यापार कर रहा है.

MCX पर सोने का रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 73035 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर व्यापार कर रहा है,जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाली सोना 73480 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 73918 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर व्यापार कर रहा है.

इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के आखिरी सत्र में 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 72990 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 73471 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाला गोल्ड 73918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.

चांदी का ताजा भाव
वहीं, चांदी के ताजा भाव की बात करें तो, सोमवार 22 जुलाई को एमसीएक्स पर 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 89301 रुपये प्रति किलो के भाव पर व्यापार कर रही है, जबकि 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 91805 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रही है.

इससे पहले शुक्रवार को 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 89646 रुपये के भाव पर बंद हुई थी, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 92162 रुपये के भाव पर क्लोज हुई थी.

अमेरिकी सोने का लेटेस्ट रेट
0017 GMT तक स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2,408.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह कीमतें 2,483.60 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं।
हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत बढ़कर 29.34 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.9 प्रतिशत बढ़कर 970.65 डॉलर और पैलेडियम 1.6 प्रतिशत बढ़कर 920.83 डॉलर हो गया.
'