Today Breaking News

गाजीपुर के IAS सत्य प्रकाश को मिला PM स्वनिधि अवॉर्ड, क्षेत्र में खुशी का माहौल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के सरहुंला गांव निवासी आईएएस सत्य प्रकाश को पीएम स्वनिधि अवॉर्ड मिलने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सत्य प्रकाश झांसी में नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरस्कार दिया है।
परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी सत्य प्रकाश को कई पुरस्कार मिल चुके हैं। भाई भरत लाल ने बताया कि सत्य प्रकाश की खेल में भी रुचि है। पिता रामचंद्र प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर हो चुके है। उन्होंने बताया कि सत्य प्रकाश की प्राथमिक एवं हाईस्कूल की शिक्षा कान्वेंट स्कूल से हुई है।

सिविल सर्विसेज परीक्षा में 2014 बैच में आईआरएस इनकम टैक्स में चयनित हुए। लेकिन उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। जिसमें 2016 में उनका चयन आईएएस के लिए हो गया। बताया कि उनकी पहली तैनाती चित्रकुट में एसडीएम, जौनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, फत्तेहपुर सीडीओ के अलावा अन्य विभिन्न पदों पर रही है।
'