Today Breaking News

गाजीपुर में बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 160 बाढ़ चौकियों पर 517 आपदा मित्रों की हुई तैनाती

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बाढ की स्थिति को देखते हुए बचाव और राहत कार्याें के प्रबन्धन के सम्बन्ध में डीएम आर्यका अखौरी ने जिले के समस्त उपजिलाधिकारियों, समस्त तहसीलदारों एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में बाढ प्रभावित होने वाले ग्रामों की जानकारी लेते हुए बचाव एवं राहत कार्यों के प्रबन्धन के आवश्यक निर्देश भी दिए।
डीएम ने जनपद आपदा नियंत्रण कक्ष को 24 घण्टे संचालन का निर्देश दिया। इसके साथ बाढ प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री हेतु प्रि-टेण्डरिंग की जानकारी ली। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में नालों आदि की सफाई तथा जल भराव आदि की दशा में जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने तटबन्धो/बन्धो के कटान एवं दरार आदि को रोकने, नहर नालो से खरपतवार, मलबो को हटाए जाने सम्बन्धित कार्य, मार्ग मे आई दरारों, गड्ढे का भराव, ड्रेनेज, सीवरेज से मलबे की निकासी, बाढ प्रभावित क्षेत्रो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे पर्याप्त वांछित दवाइयों की उपलब्धता, सर्पदंश की घटनाए बढ़ने के कारण वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था, जनपद में स्थापित बाढ़ चौकियों की 24 घण्टे क्रियाशीलता, राहत एवं बचाव कार्यों हेतु नावों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

बताया गया कि जिले के 7 तहसीलों जैसे सैदपुर, जमानिया, सेवराई, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनिया एवं सदर मे अतिसंवेदनशील, संवेदनशील ग्रामों मे राहत चौपाल के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाय। जनपद मे कुल 160 बाढ चौकियां बनायी गयी है। बाढ के दौरान आपदा से निपटने के लिए 145 मझोली एंव 86 बड़ी नावों, 110 इंजन वाली नाव, 27 गोताखोर, 357 नाविको को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 35 बाढ राहत केन्द्र, 44 शरणालयो की स्थापना की गयी है, बचाव राहत कार्य हेतु 517 आपदा मित्रों को तैनात किया गया है।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी अम्रेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
'