लखनऊ, पुणे और दिल्ली के यात्रियों को मिलेगी सुविधा...इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे जनरल डिब्बे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। रेलवे 11 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाएगा। जिससे आम यात्रियों का सफर आसान हो सके, जिन ट्रेनों में साधारण कोच लगाए जाएंगे, उनमें लखनऊ, मुंबई रूट और पुणे रूट की ट्रेन शामिल हैं।
वहीं, 15 जुलाई से 1 सितंबर तक ट्रेन नंबर 04494/04493 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे जनरल बोगी के अतिरिक्त कोच
15,17 नवंबर से ट्रेन नंबर 11071/11072 एलटीटी-बलिया-एलटीटी एक्सप्रेस
23, 25 नवंबर से ट्रेन नंबर 11069/11060 एलटीटी-छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस
24, 26 नवंबर से ट्रेन नंबर 11055/11056 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
20, 22 नवंबर से ट्रेन नंबर 12167/12168 एलटीटी-बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस
14, 16 नवंबर से ट्रेन नंबर 11079/11080 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
13,15 नवंबर से ट्रेन नंबर 11081/11082 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
15, 16 नवंबर से ट्रेन नंबर 12165/12166 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
19, 20 नवंबर से ट्रेन नंबर 20103/20104 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
16,17 नवंबर से ट्रेन नंबर 12107/12108 एलटीटी-सीतापुर-एलटीटी एक्सप्रेस
5, 6 नवंबर से ट्रेन नंबर 12103/12104 पुणे-लखनऊ जं. पुणे एक्सप्
रेस
5, 7 नवंबर से ट्रेन नंबर 11407/11408 पुणे-लखनऊ जं. पुणे एक्सप्रेस
दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04494 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल 15, 17, 20, 22 जुलाई और 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 अगस्त को दिल्ली से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर कर गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ जं. होते हुए लखनऊ शाम 4 बजे पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर बाराबंकी, जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, बस्ती तथा खलीलाबाद से होकर गोरखपुर रात 10.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04493 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल 16, 18, 21, 23 जुलाई औऱ 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 अगस्त और 1 सितम्बर तक गोरखपुर से रात में 12.15 बजे रवाना होकर कर लखनऊ सुबह 7.20 बजे, दिल्ली शाम 4.30 बजे पहुंचेगी।