Today Breaking News

फर्जी शादी कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, गिरोह की 4 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया की रसड़ा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके से शादी कराने, आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। गिरोह की 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई आभूषण, साड़ियां सहित 14,500 रुपए की नकदी भी बरामद कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक संदीप यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फर्जी तरीके से शादी कराने व दूल्हे व उनके स्वजनों को लूट लेने के मुकदमे में वांछित लोग रसड़ा बस स्टेशन पर आए हैं। 

जिसके बाद दल-बल के साथ पहुंचकर मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदांव जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर, कमली पत्नी रूदल, मीना पत्नी कमलेश, पूजा पुत्री कमलेश निवासीगण ककरी थाना नगरा तथा रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी तरीके से शादी कराकर लूटे गए कई मोबाइल, मंगलसूत्र, पायल, अंगुठी समेत नकदी बरामद कर लिया।
'