गाजीपुर में करंट लगने से लाइमैन की मौत, पोल पर चढ़कर कर रहा था काम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित टीआरडी विभाग के सब डिवीजन पावर हाउस में करंट की चपेट में आने से एक लाइमैन की मौत हो गई। वह पोल पर चढ़कर मरम्मत काम कर रहा था। युवक बिहार के बक्सर के सेमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। युवक की पहचान वकील यादव के रूप में हुई है। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वकील यादव जमानियां रेलवे स्टेशन के टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस में पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था। तभी अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर गया।
आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी के कर्मचारी उसे लेकर पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने कर्मी को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को लेकर चौकी चली गई। घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी व परिजन भी जीआरपी चौकी दिलदारनगर पहुंच गए।
दानापुर मंडल से वेलफेयर निरीक्षक दिलीप कुमार दिलदारनगर पहुंचकर रेल कर्मी के पत्नी को 35 हजार का सहायता राशि दी। जीआरपी के उपनिरीक्षक हरिशंकर ने बताया कि स्टेशन से मिले मेमो पर रेल कर्मी के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।