पिता नाबालिग बेटी से तीन महीने तक करता रहा दुष्कर्म, मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में कलयुगी पिता ने खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ पिता ने बलात्कार किया। बेटी द्वारा मां को पूरी घटना बताने के बाद पीड़िता की मां ने अपने ही पति के खिलाफ बैरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी अंतर्गत एक गांव का है। जहां का निवासी शराबी पिता अपने 13 वर्षीय पुत्री को डरा धमका कर लगातार तीन महीने तक उसके साथ रेप करता रहा। डर के मारे बेटी अपना मुंह बंद रखती थी, लेकिन परेशान बेटी ने शनिवार को पूरी घटना अपनी मां को बताया। मां ने जब पूरी घटना सुनी तो उसके पैर के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई।
बिना समय गवाएं पीड़िता की मां अपनी बेटी के साथ थाने पहुंची और घटना की तहरीर पुलिस को दी। बैरिया पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को सूरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को उस समय गिरफ्तार किया गया। जब वह ट्रेन पकड़कर बिहार भगाने के प्रयास में था।