Today Breaking News

गाजीपुर में लकड़ी माफियाओं पर DFO का एक्शन...ट्रक पर लोड लकड़ी बरामद, FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के मकसद से एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पेड़ों की कटाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ऐसा ही मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सखेलीपुर गांव में देखने को मिला। 
जहां अवैध तरीके से ट्रक पर हरे पेड़ की लकड़ी लोड करके कहीं ले जाने की सूचना पर वन विभाग हरकत में आया और ट्रक समेत लकड़ी को पकड़ लिया गया। संबंधित के खिलाफ एफआईआर की जा रही है।

डीएफओ विवेक यादव ने बताया कि करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में अवैध तरीके से पेड़ की कटाई कर लकड़ी ट्रक पर लोड कर बिहार की तरफ ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत लकड़ी को पकड़ लिया गया है। साथ ही चालक के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। वन विभाग की कार्रवाई से जहां लकड़ी माफियाओं के बीच हडकंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी मामले में सख्त कार्रवाई करने का दावा भी कर रहे हैं।
'