Today Breaking News

महिला दरोगा के कमरे में घुसने वाला दीवान निलंबित, दरोगा ने की SP से शिकायत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के रौनापार थाने में महिला दरोगा के कमरे में बिना इजाजत के घुसने वाले दीवान को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की शिकायत महिला दरोगा ने जिले के एसपी हेमराज मीणा से की। शिकायत मिलने के बाद आरोपी दीवान को निलंबित कर दिया गया है।
जिले के रौनापार थाना परिसर स्थित महिला दरोगा के आवास में थाने का दीवान बिना इजाजत के ही घुस गया। रौनापार थाने में तैनात महिला दरोगा थाना परिसर में ही बने आवास में रहती हैं। रविवार को वह अपने आवास पर भी इसी बीच थाने पर तैनात दीवान राजेश यादव उनके कमरे में घुस गया।

उसके द्वारा महिला दरोगा से अभद्रता की गई। महिला दरोगा ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी। शिकायत पत्र मिलने पर एसपी ने सीओ सगड़ी को इस मामले की जांच सौंपी है। दीवान को कार्यों में लापरवाही के आरोप में एसपी ने आरोपी राजेश यादव को निलंबित कर दिया गया है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और जन मानस में अच्छी छवि न होने के कारण एसपी हेमराज मीना ने निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए सीओ सगड़ी को जांच का निर्देश दिया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
'