Today Breaking News

शुरू हुई रोडवेज कंडक्टर भर्ती...अब नहीं रुकेंगे बसों के पहिये, मिलेंगे नए परिचालक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बस परिचालक की भर्ती आउटसोर्स पर शुरू हो गई है। लखनऊ में 111 बस परिचालक की भर्ती के लिए अलग-अलग तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में परिचालक के अभाव में डिपो में खड़ी बसें जल्द ही चलेंगी।
रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि रोजगार एवं सेवायोजन की तरफ से नौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र चेक कराने के लिए गोमती नगर के अंबिका टावर में भेजा जा रहा है। 23 जुलाई तक शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद मेरिट बनेगी। इसमें सफल अभ्यर्थी सिक्योरिटी जमा कर रोडवेज में आउटसोर्स परिचालक नियुक्त हो जाएंगे।

बसों के संचालन में आ रही थी दिक्कत
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लखनऊ में परिचालक की कमी के चलते कई बार बसों का संचालन नहीं हो पाता था। इसी को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। उम्मीद है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक लखनऊ को नए परिचालक मिल जाएंगे। इसके बाद बसों का संचालन समय पर हो सकेगा।
'