गाजीपुर में CBSE के 10वीं -12वीं के मेधावियों का हुआ सम्मान, मिला अचीवर्स अवार्ड्स
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बाराचवर विकासखंड में सीबीएसई (CBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के कक्षा 10 एवं 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान डालिम्स सनबीम स्कूल रोहनिया वाराणसी स्थित डालिम्स ग्रुप की मेन ब्रांच में किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डालिम्स ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप बाबा मधोक, निदेशक डालिम्स ग्रुप पूजा मधोक, माहिर मधोक, निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर हर्ष राय, प्रधानाचार्य डालिम्स सनबीम स्कूल, रोहनिया गुरलीन कौर, ऋतु वाधवा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अचीवर्स अवॉर्ड्स का मकसद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करना एवं भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन करना था। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के कक्षा 10 के प्रत्यूष राय, आदित्य राय, रुद्र राय, शिवांगी राय, शिवम मौर्य एवं कक्षा 12 की प्रिया राज, रसना कुमारी, आनंद राय, वंदना यादव, शिल्पा गुप्ता, प्रीतम कुमार, आकांक्षा राय, अभय गुप्ता आदि को अचीवर्स अवॉर्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। निदेशक हर्ष राय ने कहा कि यह परिणाम बच्चों की लगन एवं मेहनत के साथ साथ अभिभावकों एवं शिक्षकों के परिश्रम का नतीजा है ।