Today Breaking News

यूपी सरकार बड़ा फैसला...सांप ने काटा तो कराएं पोस्टमॉर्टम, मिलेगा 4 लाख मुआवजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बारिश का मौसम शुरू हो गया तो सर्प दंश की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। सांप खेती-किसानी करते समय और घर के आसपास झाड़-झंखाड़ से बाहर निकल घूम रहे है। इस दौरान लोग सर्प की चपेट में आ जा रहे हैं जिससे उनकी मौत भी हो जा रही है। 
हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार सांप के काटने से मौत होने पर चार लाख रुपये का मुआवजा भी दे रही है।

इसके लिए स्वजन के पास पीड़ित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट होनी जरूरी है उसी के आधार पर पीड़ित स्वजन को मदद मिलता है। ऐसे में घटना होते ही स्वजन को चाहिए कि वे शव का पोस्टमॉर्टम तत्काल कराएं। एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक समस्त केंद्रों पर भेजे 1413 एंटी स्नेक वेनम की वायल सीएचसी-पीएचसी और जिलास्तरीय चिकित्सालय में गई थी। इस साल भी सभी सीएचसी पर 25 और पीएचसी में 10 वायल 24 घंटे रखने का आदेश दिया गया है, लेकिन इसमें कुछ केंद्र दवाएं लाने में लगातार लापरवाही बरत रहे है।
'