Today Breaking News

कृत्रिम अंग के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, दिव्यांगों को नि:शुल्क मिलेगा उपकरण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. दिव्यांग जन नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए 30 जुलाई के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला दिव्यांगजन सशाकीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
जिसके लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल http://www.diwangianup. upsdc.gov.in/ विकसित किया गया है। साथ ही जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगों, सहायक उपकरणों की आवश्यकता है।

वे विभागीय पोर्टल पर 30 जुलाई से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि, आयु प्रमाण- पत्र, पहचान प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

आय प्रमाण-पत्र शहरी क्षेत्र के लिए 56 हजार 460 वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46 हजार 80 रुपए से अधिक का नहीं होनी चाहिए। पात्र दिव्यांगजन सभी जरूरी प्रपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन करें।
'