Today Breaking News

गाजीपुर में बाढ़ की तैयारियों में जुटा प्रशासन, गंगा में डूब रहे लोगों को बचाकर किया अभ्यास

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गंगा के तटवर्ती गांव शेरपुर गंगा तट पर बाढ़ से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान बचाओ, बचाओ, की आवाज पर आपदा मित्र दौड़कर गंगा की धारा में कूद पड़े। सब कुछ इतना संजीव था की लोग दुविधा में पड़ गए।
शासन के निर्देश पर बाढ़ राहत की पूर्व तैयारी के क्रम में उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक के नेतृत्व में शेरपुर कला कला गंगा घाट पर बाढ़ से बचाव की पूर्व तैयारी का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान गंगा में डूब रहे तीन लोगों को बचाकर स्वास्थ्य विभाग की मदद से एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का सजीव प्रदर्शन किया गया।
इसके अलावा सर्पदंश के समय क्या करना चाहिए ,बाढ़ में और कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए आदि पर उप जिलाधिकारी एवं अन्य विभाग के लोगों की ओर से मौजूद ग्रामीणों को जानकारी दी.
'