Today Breaking News

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यो का अपर मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 16.63 करोड़ की लागत से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की काउंसिलिंग तथा पुनर्विकास योजना में प्रयुक्त निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव ने किया।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिंग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, मंडल परिचालन प्रबन्धक रुपेश कुमार, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक हीरा लाल, सहायक मंडल इंजीनियर (गतिशक्ति) एस के मोइत्रा सहित वाराणसी मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारियों की काउंसिलिंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गाजीपुर सिटी के सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कार्य को तीव्र गति से कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्लेटफार्मों के सरफेस सुधार, शेड परिवर्तन एवं स्टोन वर्क का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिया।

अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का अपर मंडल रेल प्रबन्धक ने गहन निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए कि सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें।

मालूम हो की वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड पर स्थित गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन को 16.63 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सिटी के मालगोदाम रोड पर स्थित है। यह स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है।

गाजीपुर सिटी के पास प्रयागराज जंक्शन-वाराणसी जंक्शन-गाजीपुर सिटी-छपरा जंक्शन रेल मार्ग के विद्युतीकरण और मऊ जंक्शन से गाज़ीपुर सिटी स्टेशन और गंगा नदी पर पुल के माध्यम से ताड़ीघाट स्टेशन तक एक नई रेल लाइन के साथ पूर्व मध्य रेलवे से कनेक्टेड है।

गाजीपुर सिटी स्टेशन से शब्दभेदी एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस, सुहैलदेव एक्सप्रेस, बान्द्रा एक्सप्रेस, जौनपुर पैसेंजर, वाराणसी सिटी पैसेंजर, प्रयागराज रामबाग पैसेंजर एवं दिलदारनगर/ताड़ीघाट पैसेंजर समेत कुल 46 सवारी/ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां संचालित हो रही है। यहां से लगभग 2500 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है।
'